बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा
बिरनी प्रखंड के चरगो निवासी बासुदेव वर्मा के 32 वर्षीय पुत्र सुमंत कु• वर्मा RKSCPL कम्पनी में स्टोर असिस्टेंट के रूप में कार्यरत था। बीते दिन शुक्रवार को सुबह NH-80, सुखसेना कैम्प, तालझारी में कार्य करने के दौरान एक हाइवा ने उसे अपने चपेट में लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई थी।
दुर्घटना की खबर परिजनों को मिले जिसके पश्चात मृतक के शव को गांव वापस लाया गया। वहीं, मृतक के शव आने की सूचना पाकर सूचना पाकर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो उनके आवास पहुंचे व पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढाढस बंधवाए, साथ ही हर संभव मदद का भरोसा भी दिए।
बता दें कि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपुर्णा देवी एवं बगोदर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो के लगातार प्रयास के बाद मृतक के आश्रितों के लिए कंपनी की ओर से छः लाख रुपये दिलवाया गया है। वहीं पूर्व विधायक ने इस घटना के प्रति दुख जताते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सभी लोग परिवार जनों में साथ खड़े है। मृत आत्मा को शांति व परिजनों हिम्मत हेतू ईश्वर से कामना भी किए।
मौके पर पूर्व विधायक के अलावा जिला परिषद सदस्य सूरज सुमन, सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद कुशवाहा, मुखिया राम लखन वर्मा, पंचायत समिति राम प्रसाद वर्मा, महामंत्री सुरेन्द्र यादव, मिडिया प्रभारी रंजित राय, एससी मोर्चा अध्यक्ष आजाद तुरी, युवा मोर्चा महामंत्री प्रवीण प्रभाकर, राजु वर्मा, दिनेश कोड़ा, बहादुर कोड़ा, राजेन्द्र शर्मा, रंजित वर्मा, सुखदेव राय, प्रमोद वर्मा, पंकज वर्मा, राज कुमार वर्मा, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।