बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा
▪️पानी की संकट को देखते हुए मदद को आगे आए विहिप व बजरंग दल
बिरनी प्रखण्ड अंतर्गत खेदवारा पंचायत के जोबड़िया गाँव में पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण । जोबड़िया के ग्रामीण वर्षों से नदी में चुआँ खोदकर पानी पी रहे थे। इसे लेकर पूर्व में खबर प्रकशित की गई थी। जिसके बाद विहिप व बजरंग दल बिरनी की ओर से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया और ग्रामीणों से रूबरू होते हुए शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ बैठक भी किया।
बैठक में ग्रामीणों व विहिप के सदस्यों ने पानी की समस्या को देखते हुए चापानल बोरिंग करवाने का निर्णय लिया। बैठक के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया। बताया गया कि उक्त गांव में पेयजल की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए 5 दिनों के अंदर चापानल बोरिंग कराई जाएगी।
मौके पर उपस्थित विहिप जिला मंत्री निरंजन वर्मा ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है। विहिप हमेशा समस्याओं को दुरुस्त करने में अपनी भूमिका निभाई है। जब 2020 में पूरे देश भर में लॉकडाउन लगा था, उस समय भी पूरे प्रखण्ड में अपनी जान को जोखिम में डालकर अन्न वितरण किया गया था।