बिरनी, गिरिडीह
बिरनी प्रखण्ड अंतर्गत पलौंजिया थाना रोड स्थित चिल्ड्रेन गार्डेन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार की सुबह बाबा साहेब का जयंती विद्यालय के बच्चों की उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संचालक नीरज कुमार ने किया। कार्यक्रम से पूर्व डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण तथा सामूहिक द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात बाबा साहेब के चित्र पर छोटे-छोटे बच्चों ने भी पुष्प अर्पित किया तथा उनके जीवनी को संक्षेप में बताया। कार्यक्रम के दौरान दूरदर्शन के माध्यम से सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने उनके विचारों को सुना तथा उनके बताये राहों पर चलने व आत्मसात करने का संकल्प लिया।
वहीं दूसरे ओर रविदास महासभा की ओर से प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में अम्बेडर जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष लक्ष्मण दास तथा संचालन गंगाधर दास ने किया। कार्यक्रम से पूर्व प्रखण्ड के दर्जनों गाँवों के लोगों ने रैली निकालकर कार्यक्रम स्थल पहुँचे, जिसमें महिला-पुरुष, बच्चे समेत हज़ारों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम से पूर्व बाबा साहब के चित्र पर सामूहिक कैंडल जलाकर व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया तथा प्रखण्ड परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा को स्थापित किया गया।
प्रखण्ड अध्यक्ष लक्ष्मण दास ने उपस्थित लोगों को बाबा साहब की बातों को याद दिलाते हुए कहा शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पियेगा वह उतना ही दहाड़ेगा। प्रखण्ड अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि समाज की एकता को शेखर सुमन तोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा ये वही लोग हैं, जो बाबा साहब की प्रतिमा को लगाने के लिए सोशल मीडिया में लिखते हैं कि निजी खर्च से लगाया जा रहा है। लेकिन सच्चाई ये है कि प्रखण्ड के सभी विभाग से लाखों रुपये वसूली कर अपने जेब भरने का काम किया गया है। उन्होंने कहा ऐसे भ्रष्टाचारियों को समाज के लोगों को पहचानने की जरूरत है।
इस अवसर पर प्रकाश कुमार वर्मा, रंजन प्रसाद वर्मा, सुनील वर्मा, बबलू कुमार, स्मृति कुमारी, गंगा तिवारी, वर्षा कुमारी, राखी कुमारी, मोहन पण्डित, रविकांत वर्मा, अनु कुमारी, प्रिय कुमारी, काजल कुमारी, अनिता कुमारी, स्वीटी कुमारी, सागर, साहिन, आरजू, निराली, शोभा, पायल, डोली, सेजल, रिया, मुस्कान, शीतल, अर्चना, आरोही, जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, आजसू केंद्रीय सदस्य कंचन राय, आजसू प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल रजक, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, मुखिया दिलीप रविदास, छत्रधारी दास, कोषाध्यक्ष गंगाधर दास समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।