औरंगाबाद
बिहार के औरंगाबाद के हिचन बिगहा में अरवल के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के बेटे दिवाकर की हत्या के मामले में उनकी पत्नी उषा सिंह ने बेहद संगीन आरोप लगाया है. उन्होंने पूर्व विधायक रवींद्र सिंह पर अपने बेटे की हत्या कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ही 4-5 शूटरों की मदद से उसने यह घिनौना काम करवाया है. हालांकि दाउदनगर पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया देने से बच रही है और कह रही है कि पुलिस आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.
गौरतलब है कि पूर्व विधायक और उनकी पत्नी के बीच काफी समय से तनाव की स्थिति चल रही है. रवींद्र सिंह करीब 25 साल से अपनी पत्नी और बेटे से अलग रह रहे हैं। पत्नी ने भी पति के चरित्र को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। ऐसे में मृतक बेटे दिवाकर की मां का यह आरोप किस रंग दिखाता है और इस आरोप में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा.
दो गोली लगी सीने में
बता दें कि दिवाकर की शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शूटरों ने घर से कुछ ही दूरी पर दिवाकर को चार गोलियां मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि दिवाकर सिंह 35 साल के थे। हमलावरों ने दिवाकर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें से 4 गोलियां उन्हें लगीं। दो गोलियां दिवाकर के सीने में लगीं, एक पीठ और पैर में। पूर्व विधायक के बेटे की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
लड़ चुका है विधानसभा चुनाव
दिवाकर पूर्व विधायक रवींद्र सिंह के छोटे बेटे थे। उनका एक बड़ा बेटा भी है जिसका नाम शशिकांत प्रभाकर है। दिवाकर ने 2020 के विधानसभा चुनाव में अरवल से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, हालांकि वह चुनाव हार गए थे। बता दें कि रवींद्र सिंह दो बार जदयू से 1995 में और राजद से 2015 में अरवल जिले से विधायक रह चुके हैं।