Bihar: लखीसराय में ट्रक ने बीएमपी-4 महिला बटालियन ले जा रही बस को मारी टक्कर, कई हुई घायल


लखीसराय

चैनपुरा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. लखीसराय जिले के मुंगेर लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित चैनपुरा गांव के समीप बीएमपी-4 महिला जवानों से भरी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में दर्जनों महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास लोगों की भीड़ थी। इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस स्थानीय मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल लाया गया है. घायलों का उपचार जारी है।

महज 2 इंच के गड्ढे में पलटने से बच गई गाड़ी

चालक पुलिसकर्मी अरविंद कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हम अपनी टीम के साथ जमालपुर से प्रशिक्षण लेकर डुमरांव लौट रहे थे. मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग पर चैनपुरा गांव के पास अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. भगवान का शुक्र है कि महज 2 इंच के गड्ढे में हमारी गाड़ी पलटने से बच गई। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। चालक ने कहा कि टक्कर के बाद बस पूरी तरह से बेकाबू हो गई, लेकिन हम सभी बाल-बाल बच गए।

ट्रक चालक हुआ फरार

उधर, महिला पुलिसकर्मियों का कहना है कि हम जमालपुर से ट्रेनिंग पूरी कर लौट रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। महिला पुलिसकर्मी ने कहा कि टक्कर इतनी भीषण थी कि ज्यादातर सहकर्मी घायल हो गए। ट्रक चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार होने में सफल रहा। जिसकी लिखित शिकायत थाने को दी गई है। डॉक्टरों का कहना है कि पुलिसकर्मियों को मामूली और गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन किसी की भी हालत चिंताजनक नहीं है. सभी खतरे से बाहर हैं।