भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर जिले के सुलतानगंज प्रखण्ड में संचालित विभिन्न योजनाओं को लेकर गुरुवार को भागलपुर डीडीसी कुमार अनुराग जांच करने पहुंचे| इस दौरान डीडीसी कुमार अनुराग द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कार्यालय पहुचकर बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, मनरेगा पदाधिकारी कमल नयन, अंचल अधिकारी रवि कुमार सहित अन्य अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के कागजातों का जांच किया गया। साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए गए|
जानकारी देते हुए डीडीसी कुमार अनुराग ने मिडिया को बताया कि सुलतानगंज में ब्लॉक इंस्पेक्शन में केस पंजी सहित अन्य योजनाओं का जांच किया गया है| जो आवास योजना में कमी देखी गई है, उसके लिए सभी को आवश्यक निर्देश देते हुए कार्य जल्द से जल्द पुर्ण करने की बात कही गई है| इस दौरान प्रखण्ड एंव अंचल के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे|