भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर, के सबौर थाना क्षेत्र में 1 महीने के अंदर लगातार कई हत्या की खबर सामने आई पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कई हथकंडे भी अपनाएं कई कांडो का उद्भेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला भागलपुर सबौर के शंकरपुर जानकी भट्ठा के पास का है, सबौर के शंकरपुर जानकी भट्ठा में मुंशी आशीष मंडल का शव देर रात बरामद किया गया। वही परिजनों का आरोप है कि इनकी हत्या की गई है।
परिजनों का कहना है कि रात में खाना खाने के बाद वह अपने रूम में सोने चले गए थे और देर रात जब कोई दूसरा मजदूर पानी पीने के लिए दरवाजा खटखटाया तब सोया मजदूर दरवाजा नहीं खोला तब दरवाजा तोड़कर देखा गया तो मजदूर मृत पढ़ा था। वहीं इस मामले में पुलिस ने ईटा भट्टा में काम करने वाले दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वही शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजन का रो रो कर बुरा हाल है वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृत मजदूर के परिजनों का साफ तौर पर कहना है कि तकिया से मुंह दबाकर हत्या की गई है साथ ही उन्होंने कहा जिस तकिया से उसकी हत्या की गई है वह तकिया भी वहीं मृतक के पैर के नीचे रखा हुआ था। पुलिस शिनाख्त में जुटी है उम्मीद है जल्द आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे।