Bhagalpur : बाल श्रम उन्मूलन के लिए धावा दल का हुआ आयोजन, छापेमारी कर एक बाल श्रमिक को कराया गया मुक्त


भागलपुर, बिहार 
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

श्रम संसाधन विभाग द्वारा बाल श्रम उन्मूलन के लिए मंगलवार को धावा दल का संचालन किया गया। बाल श्रम उन्मूलन हेतु गठित धावा दल ने भागलपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत रंजीत साह के नास्ता दुकान, नाथनगर, भागलपुर मेंं छापेमारी की, जहां एक बाल श्रमिक कार्यरत पाया गया। बाल श्रमिक को विमुक्त कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित किया गया, जिसके आदेश से विमुक्त बाल श्रमिक को बाल गृह भागलपुर भेज दिया गया है। विमुक्त बाल श्रमिक के पुनर्वास हेतु सभी प्रकार के योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। दोषी नियोजक/दुकान मालिक श्री रंजीत साह के विरुद्ध नाथनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 
                     
बाल मजदूरी पर अंकुश लगाने के लिए श्रम अधीक्षक भागलपुर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नाथनगर अश्वनी राज, , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गोपालपुर आदित्य कुमार एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुलतानगंज अभिनव आलोक लेकर धावा दल का गठन किया गया था। इस दल ने भागलपुर शहरी क्षेत्र के दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का गहन निरीक्षण किया। लगातार हो रही कार्रवाई से बाल श्रम करवाने वाले नियोजकों के बीच डर का माहौल है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।