Bhagalpur: 47वें दीक्षान्त समारोह को लेकर तैयारियां हुई पूरी, कार्यक्रम से पहले विद्यार्थियों ने किया बवाल, महामहिम के आने को लेकर किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम



भागलपुर, बिहार 
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बुधवार को 47वें दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया जाना है। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दें, टीएनबी कॉलेज के स्टेडियम में मंच का निर्माण किया गया है। वहीं स्टेडियम के समीप हेलीपैड का भी निर्माण किया गया है, जहां बुधवार को 11 बजे राज्यपाल का हेलिकॉप्टर पहुंचेगा। इसके बाद कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घटान किया जायेगा। 

इस दौरान दो हजार छात्र छात्राओं को डिग्रियां दी जाएगी। साथ ही 156 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल भी दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे भी मंच पर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर कुलपति ने अधिकारियों के साथ अंतिम निरीक्षण किया है, साथ ही व्यवस्था बेहतर करने के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है। 

सुबह से भूखे पेट इंतजार कर रहे छात्रों ने किया बवाल

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में कल होने वाले दीक्षान्त समारोह से पूर्व छात्र छात्रों ने जमकर बवाल काटा है। दरअसल टीएनबी कॉलेज में डिग्री लेने वाले सभी स्नातक व स्नातकोत्तर के कई छात्र छात्राओं को घण्टों इंतज़ार के बाद भी पगड़ी, अंगवस्त्र और आईडी कार्ड नहीं मिला इसके बाद हंगामा होने लगा। वहीं इसको लेकर छात्रों ने कुलपति जवाहरलाल से मुलाकात की और समस्या को बताया।
 
कुलपति ने सभी छात्र छात्राओं के समस्या के निदान की बात कही। छात्रों ने बताया कि उनसे 1300-1400 रुपये डिग्री, अंगवस्त्र और पगड़ी के नाम पर लिए गए हैं। लेकिन सुबह 10 बजे से भूखे प्यासे इंतज़ार कर रहे हैं जो उन्हें अब तक नहीं मिल सकी है। कुलपति ने कहा कि पहली बार दीक्षान्त समारोह में दो हजार छात्र आ रहे हैं। इसलिए थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन समस्या का निदान किया जा रहा है।

दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे महामहिम राज्यपाल 

बिहार के महामहिम राज्यपाल भागलपुर पहुंचकर सभी डिग्री धारकों को प्रमाण पत्र व डिग्रियां सौंपेंगे, जिसको लेकर तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसको लेकर सिटी एसपी अमित रंजन ने बताया कि सुरक्षा को लेकर कई पहलुओं पर हम लोगों ने तैयारियां कर रखी है। सभी तरह के पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। 

राज्यपाल के हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है। गौरतलब हो कि 26 अप्रैल को महामहिम राज्यपाल के आगमन से पहले विश्वविद्यालय ने आदेश जारी कर दिया है कि जितने भी डिग्री धारक छात्र हैं और जिन्हें राज्यपाल से प्रमाण पत्र मिलना है, वह 10:00 बजे से पहले कार्यक्रम प्रशाल में पहुंचकर रहें। अन्यथा विलंब होने पर उन्हें एंट्री नहीं मिलेगी।