नई दिल्ली
दिल्ली के शराब घोटाला मामले में आज सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया है. शुक्रवार को जब से सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को समन जारी किया है तब से आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है. इसी बीच आपने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर सीएम केजरीवाल की है। खास बात यह है कि सीएम का यह पोस्टर फिल्म 'पुष्पा' की तर्ज पर जारी किया गया है और इसके नीचे 'केजरीवाल रुकेगा नहीं' लिखा हुआ है.
कुछ ही देर में सीएम केजरीवाल सीबीआई दफ्तर पहुंचेंगे। इसे देखते हुए सीबीआई मुख्यालय के निकास द्वार पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सीबीआई दफ्तर के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है और सड़क को भी बंद कर दिया गया है. जिससे कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को भी जाने में काफी परेशानी हो रही है. पैदल चलने वालों को भी जाने नहीं दिया जा रहा है, इसलिए लोग बेरिकेड्स पर चढ़कर कार्यालय जा रहे हैं।
वहीं सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि सीएम आवास से सीबीआई दफ्तर के लिए निकलते ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कुछ जगहों पर फ्लैश प्रोटेस्ट करेंगे. जानकारी है कि आनंद विहार बस टर्मिनल, आईटीओ चौक, मुकरबा चौक, पीरागढ़ी चौक, लाधो सराय चौक, क्राउन प्लाजा चौक, द्वारका सेक्टर-2 व 6 चौराहा, पैसिफिक मॉल चौराहा, सुभाष नगर, प्रेमवाड़ी चौराहा, रिंग रोड, दिल्ली रेलवे आप कार्यकर्ता स्टेशन अजमेरी गेट, बड़ा हनुमान मंदिर करोल बाग चौक, आईआईटी क्रॉसिंग, कश्मीरी गेट बस स्टैंड, राजघाट, एनएच-24 मुर्गा मंदिर गाजीपुर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
वहीं, राजघाट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को भी तैनात किया गया है, वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा राजघाट पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक बीजेपी राजघाट पर धरना देगी.
बीजेपी ने भी किया पलटवार
इस बीच दिल्ली बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर से एक पोस्टर भी जारी किया है. इस पोस्टर में बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और दो अन्य मंत्रियों को गुल्लक लेकर खड़े दिखाया है. जिसके नीचे लिखा है, 'शराब घोटाले के मास्टरमाइंड केजरीवाल अगर उन्होंने घोटाले का पैसा खाया है तो उन्हें जवाब देना होगा.'