देवरी
नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से अगवा करने के आरोपी युवक व छात्र को पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर गिरिडीह कोर्ट भेज दिया. जिसमें आरोपी युवक को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं बालिका को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। इस संबंध में देवरी थाना कांड संख्या 66/23 दर्ज है। आरोपी युवक चकाई थाना क्षेत्र के मोरियाडीह गांव का वरुण यादव है।
इस संबंध में बताया गया कि 11 अप्रैल 2023 को उक्त छात्र नौवीं बोर्ड की परीक्षा देने चतरो के एक स्कूल गई थी. परीक्षा देने के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन की। नहीं मिलने पर छात्रा की मां ने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया है कि अज्ञात युवक उसे शादी की नीयत से भगा ले गया है. मामले में देवरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्रा को युवक समेत बरामद कर लिया है.