Tisri: रामनवमी पर्व को लेकर तिसरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न


तिसरी, गिरिडीह

तिसरी थाना परिसर में रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में की गई। बैठक में रामनवमी पर्व शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की गई। बैठक के दौरान रामनवमी का जुलूस पूर्व से निर्धारित रास्ता होकर निकाले जाने की बात कही गई। साथ ही पूजा में खलल पैदा करने व भ्रामक बातें फैलाने पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा शांति समिति के सभी गण्यमान्य लोग भी सक्रिय होकर रामनवमी पर्व को सम्पन्न कराए। वहीं सीओ दीपक प्रसाद ने कहा कि रामनवमी के अखाड़ा में पानी की व्यवस्था समिति करे। सावधानी से अखाड़ा लगाए।मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद, लक्ष्मण मोदी, रिंकू बरनवाल, सुनील साव, इम्ब्राहिम अंसारी सहित कई जनप्रतिनिधि व सदस्य मौजूद थे।