Giridih: सरिया में चोरों ने बेटी की शादी के लिए कर्ज लिए 1 लाख 80 हजार नगद, 2 लाख से अधिक के जेवरात सहित कई समान उड़ाए, पुलिस से की गई शिकायत


सरिया, गिरिडीह

सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह पंचयात के बिराजी गांव में शुक्रवार की देर रात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान चोरों ने बिराजी गांव निवासी हरि साव के घर से लगभग बेटी के ब्याह के लिए कर्ज लिए 1 लाख 80 नगदी, लगभग ढाई लाख के जेवरात, बर्तन, जमीन और इंश्योरेंस के कागजात पर हाथ साफ किया है। 

घरवालों के कमरे को किया बाहर से बंद

जानकारी देते हुए हरि साव के बेटे अजय साव ने बताया कि चोरों ने बड़ी चालाकी से उनके पुराने घर मे प्रवेश किया। सभी कमरों को चोरों ने बाहर से बंद कर दिया। उनकी माँ अकली देवी और छोटा भाई नए घर मे सोए थे। चोरों ने मां के कमरे मे घुस कर घर मे रखे लगभग ढाई लाख के सोने चांदी के जेवरात एवं डेढ़ लाख नगदी की चोरी की। वहीं घर मे रखे बर्तन एवं जरूरी कागजात भी चोरी कर ली। अचानक माँ जाग गयी और उन्होंने अपने पुराने घर मे कुछ नकाबपोशों को देखा। चोरों को माँ के जाग जाने का आभास हुआ और वे सभी भाग निकले। बताया कि सुबह घर के आगे खेत में घर से चोरी किया गया बक्सा और कुछ साड़ी पड़ा मिला है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरिया थाना में लिखित शिकायत उनके द्वारा की गई है किंतु अभी तक थाना से कोई भी जांच करने नहीं पहुंचे हैं।

जीप सदस्य ने ली घटना की जानकारी

घटना की खबर सुनते ही सरिया जीप सदस्य अनूप पांडेय घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। इन्होंने कहा की चोरों ने बहुत ही शातिराना अंदाज से चोरी का अंजाम दिया हैं चूंकि जब चोरों ने हरी साव के घर चोरी करने आया तो उसके पहले सबों के दरवाजे को बाहर से बन्द कर दिया ओर घर मे रखे जेवरात सहित बेटी की शादी के लिए रखे पैसे का चोरी कर लिया। चोरों ने उसी घर को टारगेट किया जिसमें कोई भी सदस्य सोए नही थे ओर मौका का फायदा उठाते हुए घर के बख्से में रखा सभी प्रकार के समानों को तीतर-बितर कर रखे समानों व पैसे की चोरी कर लिया।

पुलिस से की कार्यवाही की मांग

साथ ही उन्होंने कहा कि घटना की सूचना सरिया पुलिस को दी गई हैं। थाना प्रभारी को कहा गया हैं कि घटन का गहन जांच करते हुए दोषियों के ऊपर न्यायिक कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने कहा कि वह थाना प्रभारी से उम्मीद करेंगे की इस बढ़ते अपराध पर जल्द लगाम लगाया जाए और अपराधियों का मनोबल तौड़ा जा सके।
मौके पर वीरेंद्र यादव, चंद्रशेखर कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार, विकास कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।