Ranchi : हटिया डैम में महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस


रांची 

हटिया डैम में उस वक्त लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जब अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई।स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को डैम से निकालने का प्रयास तेज कर दी। प्रारंभिक चरण में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है, क्योंकि कारणों वाला पता नही चल पाया है। मॉर्निंग वॉक पर गए स्थानीय लोगों के सूचना पर नगड़ी थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। आशंका ये भी जताई जा रही है की किसी दूसरे जगह वारदात को अंजाम देकर शव को डैम में फेंक दिया होगा।

पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा मौत का खुलासा

नगड़ी पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजहों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। शहर के दूसरे थानों से मिसिंग कंप्लेन की जांच की जा रही है, ताकि महिला के संबंध में जानकारी मिल सके।

शव की पहचान के लिए जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी हासिल होते ही नगड़ी पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, थोड़ी मशक्कत के बाद महिला के शव को डैम से बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि शव पूरी तरह फूल चुका है. मृत महिला के शरीर पर कपड़े भी नामात्र के ही थे. शव के फूलने की वजह से महिला की उम्र और पहचान करना दोनों ही मुश्किल हो रहा है. महिला के सिर पर जख्म के निशान हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या की गई है और फिर उसे डैम में फेंक दिया गया.