मांडर, रांची
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद
मांडर थाना परिसर में मांडर अंचल इंस्पेक्टर अवधेश ठाकुर कीअध्यक्षता में रामनवमी जुलूस को लेकर विभिन्न अखाड़ेधारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक में अखाड़े का लाइसेंस, रुट चार्ट, संवेदनशील क्षेत्र सहित अन्य गंभीर बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया और रामनवमी का पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण संपन्न हो इसके लिए हर पहलू पर प्रशासन व अखाड़ेधारियों की भूमिका पर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि श्रद्धा और भक्ति का महत्वपूर्ण त्योहार रामनवमी है, राम भक्तों के लिए बजरंगबली की पूजा आराधना मुख्य उद्देश्य होता है। हम सभी को अपने अपने अखाड़ेधारियों को गंतब्य तक शांति के साथ ले जाना है और अस्त्र शस्त्र चालन सावधानी से करवा कर सकुशल वापसी करना है। डीजे का प्रयोग खरनाक साबित होता है, इससे बच कर रहना चाहिए। सरकारी गाइड लाइन आपके हित व सुरक्षा के लिए बनाया गया है, उसका पालन अवश्य करें।
साथ ही उन्होंने कहा कि राँची पुलिस आपके साथ सदा आपके सहयोग के लिए तत्पर रही है। आप भी अपना सहयोग सजग नागरिक के रुप में देते रहे। जुलूस या आयोजन में किसी की भावना को ठेस ना पँहुचे, इसका हमेशा ध्यान रखना है। आप सभी राम भक्तों को राँची पुलिस मांडर की ओर से रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। इधर अखाड़ाधारियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है कि वे सभी पूर्व की वर्षो की तरह ही शांति व सौहार्द की मिशाल इस त्यौहार में भी पेश करेंगे।