New Delhi: PM मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने पर हुई बड़ी कार्रवाई, 100 पर FIR दर्ज़ और 6 हुए गिरफ्तार


नई ‍ दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पिछले दिनों दिल्ली में जगह-जगह आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 100 एफआईआर दर्ज करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पोस्टरों पर मोदी विरोधी नारे लिखे थे, जिन्हें दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पार्कों, बाजारों और कॉलोनियों की दीवारों पर चिपकाया गया था.

दिल्ली पुलिस के स्‍पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि पोस्‍टर्स पर प्रिंटिंग प्रेस की डीटेल्‍स नहीं थीं. प्रिंटिंग प्रेस एक्ट और प्रॉपर्टी एक्ट के तहत सभी एफआईआर दर्ज हुई हैं. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के ऑफिस से निकली एक वैन को इंटरसेप्‍ट किया गया है. कुछ पोस्‍टर्स सीज किए गए हैं और गिरफ्तारियां हुईं हैं.

दिल्ली पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है कि ये पोस्टर किसके कहने पर लगाए गए और इनका मकसद क्या था. दिल्ली पुलिस की टीम गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. उनसे यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि पोस्टर लगाने के पीछे आम आदमी पार्टी या किन्हीं अन्य विपक्षी दलों के किन नेताओं का हाथ है.