Jharkhand: राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालय आधुनिक सुविधा से होगा लैश, CBSE माध्यम से होगी पढ़ाई


रांची 

उत्कृष्ट विद्यालय (School of Excellence) के विद्यालय प्रबंधन समिति (School Management Committee) का राज्य स्तरीय सम्मेलन रांची के खेल गांव स्थित ताना भगत स्टेडियम में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमंत सोरेन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि राज्य के चयनित 80 उत्कृष्ट विद्यालय में निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान की जाएगी। जिसके लिए प्रतिष्ठित Edu-tech कंपनी स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड का चयन किया गया है। स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड के पास 25 वर्षों से Edu-tech कंपनी के तौर पर कार्य करने का अनुभव है।

80 उत्कृष्ट विद्यालय में प्रदान किए जाने वाली सुविधाएं

▪️उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों को क्वालिटी ट्रेनिंग दी जाएगी।

▪️उत्कृष्ट विद्यालय में मॉडर्न आईसीटी लैब की स्थापना की जा रही है जिससे छात्रों को बेहतर कंप्यूटर एजुकेशन एवं प्रोग्रामिंग की जानकारी दी जा सके।

▪️वर्तमान में उत्कृष्ट विद्यालय में जितने भी क्लासरूम हैं सभी क्लासरूम में स्मार्ट क्लास लगाने की व्यवस्था की गई है।

▪️उत्कृष्ट विद्यालय को सीसीटीवी कैमरे की मदद से मॉनिटरिंग किया जाएगा। जिससे विद्यालय में बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

इस परियोजना से क्या होगा फायदा

▪️सभी बच्चों को समावेशी शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य

▪️80 उत्कृष्ट विद्यालय, 325 प्रखंड स्तरीय लीडर स्कूल, 4,091 ग्राम पंचायत स्तरीय आदर्श विद्यालय

▪️सरकारी स्कूलों के 15 लाख से अधिक बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य

▪️शिक्षा में समानता, गुणवत्ता और मानक तय करना

▪️बदलते समय के अनुरूप विद्यार्थियों को अत्याधुनिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

▪️सीबीएसई से मान्यता तथा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय गाइडलाइन्स के अनुरूप आउटकम फ्रेमवर्क

▪️अत्याधुनिक आधारभूत संरचना
▪️अंग्रेजी माध्यम स्कूल
▪️एकीकृत STEM लैब
▪️डिजिटल स्मार्ट क्लास
▪️सूचना प्रौद्योगिकी का मजबूत ढांचा
▪️राष्ट्रीय स्तर का खेल प्रशिक्षण

क्या है स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड (Schoolnet India limited)

स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड प्रतिष्ठित Edu-tech कंपनी है। जिसके पास 25 वर्षों का शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव है। इसने शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक का उपयोग कर क्रांति लाया है। स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड ने 6 मिलियन से ज्यादा छात्र छात्राओं को तकनीक की मदद से शिक्षा देकर उनकी प्रतिभा को उभारने का कार्य किया है। साथ ही साथ ढाई लाख से ज्यादा शिक्षकों को तकनीक का उपयोग करने हेतु सक्षम बनाया है।