जमुई
क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहे अस्थाई दुकानों पर एक बार फिर नगर प्रशासन का बुलडोजर चला है। बता दें इस बार नगर प्रशासन का बुलडोजर जमुई स्थित मलयपुर टेंपो स्टैंड एवं नगर परिषद कार्यालय स्थित टैक्सी स्टैंड परिसर के अस्थाई दुकानो पर चलाया गया है। इस दौरान नगर परिषद की जमीन पर बने झोपड़ी, गुमटी एवं खाना बनाने वाले चूल्हे को जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त कर परिसर को अतिक्रमण मुक्त बनाया गया है।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के नेतृत्वकर्ता ट्रैफिक इंचार्ज सदाशिव साहा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को जम्मू स्टेडियम से लेकर झाझा स्टैंड तक सड़क किनारे एवं स्टैंड परिसर में मौजूद अस्थाई गुमटी एवं ठेला को हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया है।
इस दौरान अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दोबारा दुकान नहीं लगाने की चेतावनी भी दी गई है।
मौके पर नगर परिषद कर्मी कुंदन कुमार गुप्ता, सागर कुमार, जेसीबी चालक नौशाद अहमद, भोग कैट चालक मुकेश कुमार सहित कई पुलिस के जवान मौजूद थे।
दोनों टैक्सी स्टैंड पर रहता है नशेड़ियों का जमावड़ा
शहर के जमुई मलयपुर टेम्पो स्टैंड एवं टैक्सी स्टैंड परिसर एवं आसपास स्थित चाय एवं पान दुकान पर अक्सर नशेड़ियों का जमावड़ा देखने को मिलता है। सूत्रों के अनुसार इन अस्थाई दुकानों पर शहर में अवैध बालू सप्लाई करने वाले माफिया सहित शराब तस्कर एवं कोरेक्स पीने वालों का जमावड़ा लगातार लगा रहता है। जिसके कारण शरीफ लोगों को वहां खड़े रहने और गुजरने में परेशानी होती है।
दुकानदार भी डर से उन लोगों को बोलने से परहेज़ करते दिखाई पड़ते हैं। हालांकि इन जगहों पर चाय एवं नास्ते की दुकान की आवश्यकता है।यदी अतिक्रमण के दायरे से बाहर इस प्रकार की दुकानें लगती है तो ना तो यात्री को परेशानी होगी ना ही शहर वासियों को।