Giridih: साइबर अपराधियों की तलाश में गिरिडीह पहुंची रांची पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार



 
गिरिडीह

▪️अपराधियों के निशानदेही पर चावल के ड्राम से बरामद किए 7 लाख 80 हजार रूपये

साइबर अपराधियों की तलाश में गिरिडीह पहुंची रांची साइबर पुलिस ने बीती रात बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद व महदैया गाँव में साइबर अपराधियों के घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने दो साइबर अपराधियों बिनोद मंडल व बॉबी मंडल को दबोच लिया और उनकी निशानदेही पर बिनोद मंडल के घर से चावल के ड्राम में रखे सात लाख अस्सी हजार रुपये नकद बरामद किया। इस दौरान पुलिस को साइबर क्राइम में प्रयोग होने वाले सिम कार्ड, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड सहित कई अहम सुराग व दस्तावेज हाँथ लगे हैं। राँची पुलिस दोनों अभियुक्तों को अपने साथ राँची ले गई है।