तिसरी, गिरिडीह
तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत सांसद अन्नपूर्णा देवी के द्वारा तिसरी के दस टीबी मरीज को कार्यक्रम आयोजित कर सामग्री दिया गया। इसके साथ ही मरीजों को दवा के साथ बढ़िया पोषण प्रतिदिन लेने का तरीका बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप चिकित्सा प्रभारी रंजीत कुमार, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित टीबी रोगी, गण्यमान्य लोग व स्थानीय लोगों को संबोधित कर सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि तिसरी प्रखंड की ओर से पूरे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के वासियों की ओर से सांसद अन्नपूर्णा देवी जी एवं नरेंद्र भाई मोदी की प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके आह्वान पर 2025 तक भारत को टीवी मुक्त देश बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसको लेकर अन्नपूर्णा देवी द्वारा पूरे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र को गोद लिया गया है। उन्हीं के उद्देश्य को लेकर आज तीसरी बार पोषाहार वितरण किया गया है।
वही डाक्टर रंजीत कुमार ने कहा कि टीबी मुक्त अभियान में 90 प्रतिशत की सफलता मिल चुकी है। भारत से टीबी मुक्त कराने के लिये सभी का साथ व सहयोग की जरूरत है। अपने क्षेत्र में टीबी मरीज की सूचना हो तो तुरंत नजदीकी अस्पताल व तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डाक्टर महेश्वरम, हरीश साह, शंकर बरनवाल, मिन्हाज अंसारी, चंदन कुमार, रितेश कुमार, मिथलेश पांडेय, रणवीर कुमार सहित कई लोगो का सहयोग रहा।