देवरी, गिरिडीह
देवरी थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत कोसोगोंदोदिघी में बुधवार को देवरी पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस के पैरों से एक चार दिनों का नवजात दबकर मौत हो जाने की मामला को लेकर बुधवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक अमित रेणु गिरिडीह, डीडीसी शशिभूषण मेहरा और खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया।
इस बाबत एसपी श्री रेणु ने बताया कि इस मामले को लेकर टीम गठित कर तहकीकात की जा रही है। उन्हें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है, अनुसंधान के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विगत हो कि मृत नवजात के परिजनों द्वारा देवरी पुलिस पर नवजात को कुचले जाने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद नवजात के पिता के आवेदन पर जांच शुरू कर दी गई। वहीं इस घटना को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिया था और जांच कर करवाई का आदेश दिए थे। इसके साथ ही बगोदर विधायक बिनोद सिंह के द्वारा भी विधानसभा में आवाज उठाया गया था।