डुमरी, गिरिडीह
आजसू के जिला प्रधान सचिव छक्कन महतो ने सोमवार को डुमरी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा है कि सूबे की सरकार ना ही स्थानीय नीति और ना ही नियोजन नीति लागू कर पाई है। और रोज ढिंढोरा पीट रही है कि अमुक अमुक विभाग में लाखों की बहाली की जाएगी। नीजी संस्थानो में 75 फीसदी स्थानीय लोगों को बहाली किया जाएगा। बिना मतलब का खतियानी जोहार यात्रा, बिना मतलब का विज्ञापन निकाल कर अपना चेहरा चमकाने के लिए हेमंत सरकार लाखों रुपए खर्च कर सरकारी राशि का दुरुपयोग कर रही है। 60-40 का फार्मूला से झारखंडी जनता का भला नहीं होने वाला है।
जबतक स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति नहीं बनी है, तब तक सिर्फ खतियान धारी निवास प्रमाण पत्र के आधार पर रिक्तियां निकाल कर भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न करवाया जाए। झारखंड सरकार बाहरी विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों के इशारे पर चल कर मूलवासी आदिवासी के साथ धोखाधड़ी और विश्वासघात कर रही है। राज्य सरकार को कुर्सी पर रहने का तनिक भी हक़ नहीं है।