तिसरी, गिरिडीह
तिसरी प्रखंड स्थित गांधी मैदान में 35 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसमे खिजुरी तिसरी खटपोंक और गडकुरा पंचायत के खिलाड़ियों ने भाग लिया । वही फाइनल मुकाबला गडकुरा और तिसरी पंचायत के द्वारा खेला गया जिसमें गडकुरा की टीम विजेता रही व तिसरी की टीम उप विजेता रही।
बता दें विजेता और उप विजेता टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए सशस्त्र सीमा बल के द्वारा खिलाड़ियों को ट्राफी, टी शर्ट, जूता, मौजा, बॉल व नेट देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि गिरिडीह जिले के तिसरी अति उग्रवाद क्षेत्र में आता है। इस उग्रवाद क्षेत्र में 35 वीं सशस्त्र सीमा बल के द्वारा जो कार्य किया गया है, वह बहुत ही सराहनीय है। इस तरह हमारे युवाओं को खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका भी मिलेगा।
मौके पर 35 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल तिसरी के समन्वय प्रभारी मनोहर सिंह, सहायक कमांडेड निरीक्षक शशि कुमार, उप निरीक्षक अंकित चौहान, तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, एएसआई अभिषेक कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव , खटपोंक मुखिया जानकी यादव, तिसरी मुखिया किशोरी साहू, खिजुरी मुखिया प्रतिनिधि मोहन मरांडी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।