गिरिडीह
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग स्थित हरलाडीह मोड के पास मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। मृतकों में पीरटांड़ थाना के नवासार निवासी प्रवीण मरांडी और दिलीप मुर्मू शामिल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीरटांड़ थाना प्रभारी दिलशन बिरूआ भी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। साथ ही दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इधर पीरटांड़ थाना प्रभारी को जानकारी मिली की दोनों बाइक सवार युवक प्रवीण और दिलीप बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों जब हरलाडीह मोड पहुंचे तो एक अज्ञात गाड़ी ने दोनो के बाइक को चकमा दे दिया। जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे एक पेड़ से टकरा गया। पेड़ से टकराते ही दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।