Dhanbad : मां द्वारा हाथ से मोबाइल छीनने से नाराज नाबालिग ने खाया घर में रखा कीटनाशक, किया गया रेफर

धनबाद

मां द्वारा हाथ से मोबाइल छीनने से नाराज नाबालिग ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया. इलाज के लिए उसे एसएनएमए- मसीएच ले जाया गया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना रविवार की है।

जानकारी अनुसार, रविवार की दोपहर निरसा निवासी उक्त किशोरी अपने घर में बैठ मोबाइल में कुछ कर रही थी. तभी उसकी मां ने हाथ से मोबाइल छीनकर रख लिया. इससे नाराज किशोरी ने घर में रखा कीटनाशक खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर उसे पहले निरसा सीएचसी ले जाया गया, वहां से एसएनएमएमसीएच लाया गया. डॉक्टरों की सलाह पर युवती को बेहतर इलाज के लिए परिजन निजी अस्पताल ले गये.

घटना के बारे में बताया जाता है कि युवती सुबह काफी देर से मोबाइल देख रही थी। उसकी मां ने उसे ऐसा करने से मना किया। बावजूद वह नहीं मानी। इस पर उसकी मां ने उसे डांटा मोबाइल हाथ से छीन लिया। इससे नाराज होकर युवती कमरे में चली गई और वहां कीटनाशक खा लिया। थोड़ी देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। तब जाकर इसकी जानकारी परिजनों को हुई। उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल ले गए।