गिरिडीह
अवैध उत्खनन के खिलाफ सदर एसडीएम विशालदीप खलको के नेतृत्व में गिरिडीह टास्क फोर्स की कारवाई शुक्रवार से फिर शुरू हुई. शुक्रवार को एसडीएम के साथ डीएमओ सतीश नायक, एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान अहले सुबह सदर प्रखंड के झरियागादी के बालू घाट में छापेमारी किया और बालू लोड तीन ट्रैक्टर जब्त किया. बताया जाता है कि मौके से कई लोग फरार होने में सफल रहे. अधिकारियों ने अन्य बालू घाटों पर भी छापेमारी की. इधर, जब्त तीनों ट्रैक्टर को लेकर टास्क फोर्स मुफ्फसिल थाना ले गई. जहां ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी है.