बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा (7294912460)
बिरनी प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय टाटो में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
बता दें विद्यालय में लगभग 128 बच्चों का नामांकन है। लेकिन इतने बच्चों के लिए विद्यालय में सिर्फ एक ही शिक्षक की नियुक्ति हुई है। जिस कारण एक शिक्षक के भरोसे पूरे विद्यालय के छात्र छात्राओं का पढ़ाई करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चलें कि प्रखंड में कई विद्यालय ऐसे भी हैं जहां छात्रों की संख्या कम है और वहां शिक्षक अधिक है। इसे लेकर विभाग को गंभीर होने की आवश्यकता है। इसे लेकर विद्यालय के छात्र छात्राओं एवम उनके अभिभावकों में विभाग से विद्यालय में शिक्षक की कमी को दूर करने व उनके भविष्य को उज्जवल बनाने को लेकर अच्छे शिक्षक की नियुक्ति की मांग किए हैं।