बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा
बिरनी थाना क्षेत्र के पलौंजिया चौक में शनिवार की देर शाम बिरनी थाना प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब बेचने वाले दुकानों में छपेमारी किया गया। इस दौरान ब्लॉक गेट के सामने स्थित विनय पान दुकान से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने शराब सहित दुकानदार विनय मोदी को थाना ले गई। मामले में दुकानदार से पूछताछ जारी है। फिलहाल कितना शराब जप्त किया गया यह खुलासा नहीं हो पाया है।
थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा होली त्योहार के मद्देनजर छापेमारी अभियान चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौक पर देर रात तक यह दुकान संचालित हो रहा था। जेनरल स्टोर देर रात तक संचालन से पुलिस को शक था कहीं न कहीं यह दुकानदार जेनरल स्टोर की आड़ में अवैध काम किया करता है। इसके अलावे गुप्त सूचना भी मिल रही थी कि इस दुकान में शराब के नाम पर डुप्लीकेट शराब बेची जा रही है।
बता दें कि अगर जिले के आंकड़े पर गौर किया जाए तो डुप्लीकेट शराब पीने से कई लोगों की मौतें हुई हैं एवम कई पैरालाइसिस के शिकार हुए हैं। वहीं होली त्योहार के दौरान अवैध शराब का धंधा काफी फल-फूल जाता है। जिससे समाज मे लड़ाई-झगड़े एवम सड़क हादसा काफी बढ़ जाता है।
क्या कहते हैं डॉक्टर
चिकित्सा प्रभारी कुलदीप तिर्की ने बताया की शराब पीने वाले ब्यक्ति कभी भी बेहोश तथा किडनी,लिवर, आदि भी खराब हो सकता है जिससे कम समय में भी मृत्यु हो जाती है।