भलुआ में हनुमान महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर किया गया ध्वजारोहण


  

बिरनी, गिरिडीह

बिरनी प्रखंड अंतर्गत मंझिलाडीह पंचायत के भलुआ ऊपर टोला में शुक्रवार को हनुमान महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ समिति की ओर से ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान अयोध्या से पधारे यज्ञाचार्य श्री श्री 1008 श्री राम मुकुंद दास महाराज जी ने कहा कि किसी भी यज्ञ को करने से पहले भूमि व वातावरण की शुद्धि की जाती है। तथा सभी देवी-देवताओं को आह्वान किया जाता है। जिससे यज्ञ में किसी तरह की व्यवधान उतपन्न न हो और यज्ञ पूर्ण रूप से सफल हो। इसी निमित यज्ञ प्रारम्भ से पूर्व ध्वजारोहण किया जाता है। बता दें ध्वनि यंत्र के द्वारा मंत्रोच्चारण व ढोल के साथ विधिवत पूजन कर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के दौरान श्रद्धालु पूरे गाँव का भ्रमन करते हुए पुनः यज्ञ मंडप पहुँचे। ध्वजारोहण के दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान आदि के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान तथा भक्तिमय हो गया।
बता दें यह यज्ञ नौ दिवसीय यज्ञ है, जो 22 मार्च से कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होगा और 30 मार्च तक चलेगा। इस यज्ञ के मुख्य पुजारी किसुन महतो एवम उनकी धर्मपत्नी भोलिया देवी हैं। 
ध्वजारोहण के दौरान नन्हकु महतो,विवेक वर्मा, पिन्टु कुमार, गोविंद महतो, हरिहर महतो लक्ष्मण महतो, अरुण राम, राजेश दास, सिकन्दर मिस्त्री, भुनेश्वर मिस्त्री और अक्षय कुमार शाक्य सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे ।