मधुपुर
आरपीएफ ने ऑपरेशन सतर्कता के तहत गाड़ी संख्या 12303 आप हावड़ा न्यूदिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस से विदेशी शराब ब्रांड “रॉयल चैलेंज” की लगभग 750 ML की 09 बोतल बरामद किया है। जिसका मूल्य 740/- रुपये प्रति बोतल अंकित है एवम कुल मूल्य 6660/- रुपये बताया गया है।
घटना के संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर देवनाथ ने बताया गाड़ी संख्या 12303 अप हावड़ा न्यूदिल्ली एक्सप्रेस ड्यूटी मैं तैनात अधिकारी एएसआई अजय कुमार के साथ ड्यूटी कर रहे एएसआई शौकत कमाल और कर्मचारियो के साथ प्लेटफॉर्म नंबर 02 पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर खड़ा था। सामान्य बोगी में वह दो प्लास्टिक थैला लेकर चढ़ा और बाथरूम के पास खड़ा हो गया। पूछने पर उसने बताया कि यह उसका थैला है। जिसके बाद शक के आधार पर बैग की तलाशी ली गई और एक थैले में 5 बोतल विदेशी शराब और दूसरे थैले में 04 बोतल विदेशी शराब (ब्रांड रॉयल चैलेंज) पाया गया। जिसके बाद तत्काल दोनो थैले लेकर उसे प्लेटफार्म नंबर 02 पर रोक लिया। पूछने पर उसने अपनी पहचान मुन्ना कुमार उम्र 32 ग्राम पंचायत ब्रह्मपुरा, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) के रूप में बताया। वहीं विदेशी शराब ले जाने के संबंध में वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया।
एएसआई अजय कुमार ने उक्त शराब को उपलब्ध गवाहो की उपस्थिति मे जब्त कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए शराब तस्कर को हिरासत में ले लिया । इसके बाद सामग्री गिरफ्तार व्यक्ति को जब्त सामग्री एवं सं बंधित दस्तावेज के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई एवं निस्तारण के लिए आबकारी विभाग देवघर को अग्रेषित किया गया है।