सतगावां थाना परिसर में हुआ शांति समिति बैठक का आयोजन


सतगावां, कोडरमा

सतगावां थाना परिसर में रविवार को होली एवम शब ए बारात को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सतगावा थाना प्रभारी आनन्द कुमार साह ने की। वहीं बैठक का संचालन बीडीओ बैद्यनाथ उरांव के द्वारा किया गया। बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रशासन से त्योहार के मौके पर जगह जगह पर प्रशासन की पुख्ता इंतजाम करने की बात कही।
साथ ही शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। कहा गया कि होली के मौके पर शराब विवाद व हंगामा का बड़ा कारण बनता है। इस पर प्रशासन विशेष ध्यान दें। इसके अलावा सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव ने हाई स्पीड बाइकर्स पर लगाम लगाने की भी मांग की। इसे प्रभारी आनंद साह ने गंभीरता से लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिया। 
मौके पर सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव , विधायक प्रतिनिधि धनंजय यादव, प्रमुख रामावतार चौधरी, उपप्रमुख मनोज निराला , मुखिया संघ के अध्यक्ष उत्तम सिंह सहित कई उपस्थित थे।