चान्हो
मदरसा आसमा लील बनात टांगर में तालिमी मुजाहारा का आयोजन मदरसे के नाजिम मो. इस्लाम अंसारी की सदारत इनअकादा किया गया मदरसे की तालीबे इलम की तेलावत कलाम ए पाक से प्रोगाम की आगाज़ की गई तिलावते कलाम ए पाक के बाद मदरसे के तालीबात ने अलग-अलग उनवान से उर्दू आरबी हिंदी अंग्रेजी मैं तकरीरे की अनेकों लोगों ने इस प्रोग्राम में शामिल होकर मदरसा की हौसला अफजाई की मुख्य अतिथि मौलाना नरूला नदवी ने शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए और अभिभावकों को अपने बच्चों बच्चियों को ऊंची शिक्षा देने की अपील किए विशिष्ट अतिथि चान्हो थाना प्रभारी, विधायक प्रतिनिधि अब्दुल्लाह अंसारी, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मो. इश्तियाक, मेहमान खुर्सिद मुक्ति, मौलाना अब्दुल्ला कासमी, मौलाना मनीर, मौलाना रकिब, मौलाना अंसार नदवी, हरीश शहाबुद्दीन, मौलाना महमूद आलम, ऐनुल अंसारी तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे