मिजिल्स व रूबेला के रोकथाम को ले दिया गया प्रशिक्षण




गावां, गिरिडीह 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गावां में सोमवार को मिजिल्स सह रूबेला की रोकथाम को ले सभी स्वास्थ्यकर्मियों, साहिया आदि को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चन्द्रमोहन कुमार एवम बीपीएम प्रमोद वर्णवाल उपस्थित रहे।
जानकारी दी गई कि आगामी 12 अप्रैल से 05 मई तक सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक विशेष अभियान चलाकर 09 से 15 वर्ष के सभी बच्चों को वैक्सीनेशन दिया जायेगा। सभी कर्मियों को अभी से ही इसके प्रचार प्रसार के साथ साथ जागरूकता अभियान चलाने पर चर्चा की गई। वहीं आयोजन की सफलता को ले दिशा निर्देश दिया गया।
मौके पर अभिलाष कुमार,शिशिर उपाध्याय, सुरेश सिंह, मनोज कुमार, उर्मिला कुमारी, उषा देवी, सुनीता देवी सहित सभी एएनएम, सीटीटी व साहिया साथी उपस्थित थीं।