Birni: परीक्षा देकर लौट रहे 4 छात्र हुए दुर्घटनाग्रस्त, किया गया रेफर

 


बिरनी, गिरिडीह

सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग स्तिथ जितकुंडी पेट्रोल पंप के समीप प्लस टू उच्च विद्यालय पलौंजिया से मैट्रिक की परीक्षा देकर घर जा रहे छात्रों के दो मोटरसाइकिल आपस में टकराई गई, जिसमें 4 छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान दलांगी निवासी 16 वर्षीय सावंत अंसारी, 16 वर्षीय मोसिम अंसारी तथा मनिहारी निवासी 16 वर्षीय चंदन दास व 16 वर्षीय संदीप साव के रूप में हुई है। 
जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि होंडा साइन बाइक पर सवार चंदन एवम संदीप गाड़ी में पेट्रोल डलवाकर पेट्रोल पंप के सामने खड़े थे इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही यामाहा एमटी 50 बाइक पर दो लोग सावंत एवम मोसिम सवार थे, जो अनियंत्रित होकर खड़ी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनों वाहन पर सवार चारों छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस से चारों छत्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहां प्राथमिक उपचार डॉ साकिब ने किया तथा गम्भीर हालत देखते हुए चारों को रेफर कर दिया। 
बता दें यातायात पुलिस द्वारा वाहन धीरे तथा हेलमेट पहनकर चलाने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे दुर्घटना न हो तथा दुर्घटना से मृत्यु दर में कमी हो। लेकिन इस पर न ही परिजनों को न ही वाहन चालकों को कोई फर्क पड़ता है और बिना हेलमेट पहने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं। जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना में जान गवाने पड़ते हैं। प्रतिदिन अखबारों में सड़क दुर्घटना से मौत की खबरें प्रकाशित होती रहती है, जिसका खमियाजा परिजनों को भुगतना पड़ता है। बावजूद लोग समझने का नाम नही ले रहे हैं। और छात्र बिना हेलमेट पहने परीक्षा के लिए आने जाने के दौरान तेज रफ्तार में बाइक चलाते देखे जा रहे हैं।