Bihar: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटी को मार दी गोली, शादी से पहले उतारा मौत के घाट


मधेपुरा


बिहार के मधेपुरा में एक बाप ने अपनी बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी. यहां एक शराबी पिता ने शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर अपनी ही बेटी की गोली मारकर उसकी जान ले ली. मामला जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पतराहा टोला की है. यहां शिवराम साह नामक शख्स ने अपनी 24 वर्षीय बेटी की सर में गोली मार दी जिसके बाद उनकी मौत हो गई. मृतका का नाम बंदना था. वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करती थी और अपनी शादी के लिए गांव आई थी. शादी से पहले वह अपना अलग घर बनवा रही थी.

मृतका ने अपनी शादी के लिए भी खुद ही सारा सामान ही इकट्ठा किया था और उसे दिल्ली से लेकर गांव पहुंची थी. वहीं बंदना का पिता एक नशेड़ी था और आए दिन अपनी बेटी से शराब पीने के लिए पैसे मांगता था. मृतका ही पूरे परिवार का खर्च चला रही थी. मई माह में उसकी शादी होने वाली थी. शादी से पहले वो अपना घर बना रही थी.



इसे भी पढ़ें ......Bihar: होटल मौर्या के मालिक के ठिकानों पर ED की रेड, नोट गिनने के लिए मंगवाई गई मशीन; 14 शराब की बोतलें भी बरामद

शराब के लिए बेटी की हत्या

घटना के दिन भी शिवराम साह अपनी बेटी से शराब पीने के लिए पैसे मांगने उसके नए घर पर पहुंचा था और पैसे नहीं देने पर उसका विवाद बेटी से हुआ. इसके बाद पिता वहां से वापस चला गया और रात में एक शख्स के साथ लौटा. वह शख्स अपने चेहरे पर गमछा लपेटे हुए था. वह बंदना से बात करने लगा और फिर उसके सिर पर गोली मार दी और मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया. गोली लगने के बाद बंदना के परिजन उसे गांव वाले की सहायता से मधेपुरा के जन नायक मेडिकल कोलेज् अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मां ने कहा बेटी से मारपीट करता था पिता

घटना के बारे में मृतका की मां ने बताया कि उसका पति बेटी से मारपीट करता था. घटना के दिन भी उसका बंदना के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह रात में लौटा और घर के सदस्यों के साथ गाली करने लगा जिसके बाद बंदना ने उसे समझाबुझाकर सोने के लिए भेज दिया. थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज हुई तो वह बाहर निकली तो उसने देखा कि उसका एक दूसरे शख्स के साथ भाग रहा है. इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.