जमुई
जमुई पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान हार्डकोर नक्सली सुनील मरांडी को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में भी हार्डकोर नक्सली सुनील मरांडी पर बिहार एवं झारखंड में कई नक्सल केस दर्ज हैं। इसे लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने जानकारी दी है। श्री सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चरका पत्थर थाना क्षेत्र के जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्रों में एंटी नक्सल ऑपरेशन के संचालन की योजना बनाई गई थी। तत्पश्चात बुधवार व गुरुवार के रात्रिकालीन समय में सोनो थाना के टोला पहाड़ क्षेत्र के कहुआ के घने जंगल में ऑपरेशन का संचालन प्रारंभ किया गया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान पकड़ाया हार्डकोर नक्सली
ऑपरेशन के तहत टोला पहाड़ क्षेत्र के कहुआ के घने जंगल में प्रवेश किया। जिसके बाद ऑपरेशन कमांडर के निर्देशन पर सुरक्षा बल के द्वारा छुपाओ हासिल करते हुए मोर्चा लेने के लिए निर्देशन किया गया और जोर-जोर से नक्सलियों को आवाज देकर कहा गया कि हम लोग पुलिस एवं एसएसबी से हैं और आप लोग फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण कर दें। परंतु कोई असर नक्सलियों पर नहीं होते देख छापामारी टीम अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए धैर्य और संयम से आगे बढ़ने लगे। सुरक्षाबलों के मजबूत कार्य योजना एवं उच्च स्तर के संबंध व उत्कृष्ट कर्तव्य परायणता के निर्वहन के क्रम में हार्डकोर सशक्त नक्सली को पकड़ लिया गया। कुछ नक्सली घने जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले। पकड़े गए नक्सली से पूछताछ के क्रम में उसनेे अपना नाम सुनील मरांडी, थाना चकाई, जिला जमुई, बिहार का रहने वाला बताया।
हथियार, गोलाबारूद व अन्य सामान हुए हुए बरामद
साथ ही बताया कि गिरफ्तार नक्सली के पास से भारी मात्रा में संवेदनशील गोला बारूद हथियार कारतूस की बरामदगी हुई। जिसमें एक लोडेड कार्बाइन हथियार 9 एमएम का जिंदा 5 पीस मैगजीन के साथ एवं 9 एमएम का खाली मैगजीन एक पीस बरामद हुआ। इसके साथ गिरफ्तार नक्सली के पास से 7.62 एमएम का जिंदा राउंड 22 पीस एवं 7.62 एमएम मैगजीन एक पीस बरामद हुआ इसके साथ तीन पीस डेटोनेटर चार पीस जिलेटिन स्टिक भी बरामद किया गया।
संगठन विस्तार पर किया जा रहा था चर्चा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमुई पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली सुनील मरांडी जो कि जिला जमुई, बिहार का रहने वाला है से गहनता से पूछताछ करने पर नक्सली ने खुद को बताया कि वह सीपीआई( माओवादी) बिहार झारखंड सीमांत पुनर कमेटी का प्रवेश दा द्वारा नवनियुक्त जोनल कमांडर है। गिरफ्तार नक्सली, नया दस्ता परवेज दा के नेतृत्व में काम करने के लिए भेजा गया था एवं उस रात एक साथ एकत्र होकर संगठन विस्तार करने की गुप्त रणनीति तैयार कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कारगर योजना बना रहे थेे, जिस में सदस्यों की संख्या 6 थी।परवेज दा, अरविंद यादव के दिशा निर्देश पर गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली सुनील मरांडी अपने दस्ता सदस्यों के साथ नक्सल घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से एवं अपनी कोई शक्ति की पुणः एहसास कराने तथा दहशत फैलाने की कारगार योजना पर कार्य कर रहा था।