पश्चिम चम्पारण
बेतिया के काली बाग ओपी थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। बाइक सवार अपराधियों ने शहर के बीचोबीच बेतिया के प्रसिद्व सेहत दवाखाना और बड़े दवा कारोबारी जमील अख्तर के पुत्र उमर अख्तर उर्फ बुलबुल की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना नगर के नया बाजार चौक और बुलाकी सिंह चौक के बीच उस वक्त घटी जब दवा कारोबारी का पुत्र अपनी बाइक से नया बाजार चौक से कालीबाग की तरफ जा रहा था। तभी बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने पीछे से गोली मार दी। गोली उमर के सर में लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
गोली चलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई और अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई जिसके बाद नगर थाना व काली बाग ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच ले गई। हालांकि अभी तक घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है और परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।