Bihar : बारातियों से भरी बस पलटी, लगभग 1 दर्जन लोग हुए घायल, 4 को किया गया रेफर


पश्चिम चम्पारण, बिहार

बेतिया में बारतियों से भरी बस पलट पलटने से एक दर्जन से अधिक बराती घायल हो गए है। घटना नरकटियागंज के हरदी टेड़ा मंदिर के समीप घटी है। बता दे कि बरात भीतिहरवा से बानूछापर गई थी। लौटने के क्रम में सुबह सुबह बड़ा हादसा हो गया। सभी बारतियों को शीशा तोड़ बाहर निकाला गया। बस में आग भी लग रही थी, जिसे स्थानीय लोगो ने बुझा दिया और सभी बारतियों को बाहर निकाला। 
जानकारी के अनुसार चालक नशे में धुत था, जो घटना के तुरंत बाद फरार हो गया। बरात बानू छापर के ललन राम के यंहा गई थी भीतिहरवा के शत्रुधन राम के बेटे कि शादी थी। सूचना मिलने के पश्चात पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले कि जाँच कर रही है। सभी घायलों का अनुमंडल के अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं चार घायलों को रेफर कर दिया गया है।