Bihar: कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, कई हुए सम्मानित


गोपालगंज 

गोपालगंज जिले के मीरगंज पिपरा स्थित एसबीपी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधियों द्वारा जदयू प्रदेश महासचिव बनने पर प्रमोद कुमार पटेल का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। साथ ही विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम, दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं भी को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद मुख्य अतिथि जदयू प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल एवं विशिष्ठ अतिथि दीपक सिंह पटेल द्वारा छात्र छात्राओं एवं विद्यालय के प्रबंधक अभय कुमार पटेल, शिक्षक ज्योति सिंह, प्रीति यादव, काजल पटेल, अशोक यादव, राहुल केसरी, राजनंदनी, गुड़िया कुमारी ,अर्चना चौहान और अदिति गुप्ता को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में दीपक सिंह पटेल, साहेब लाल प्रसाद पटेल, धनंजय पटेल, छोटेलाल पटेल, पवन सिंह पटेल, विजय कुमार पटेल, त्रिमूर्ति कुमार पटेल, पंकज कुमार पटेल, नीरज कुमार पटेल, पंकज कुमार पटेल, अभय कुमार पटेल, धनंजय पटेल, अमीर पटेल, संजीत राय, ज्योति कुमारी ,रविंद्र कुमार पटेल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।