गोपालगंज
गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के बंजारी चौक के समीप पुलिस ने अठाईस किलो आठ सौ ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफतार किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लाखों की बताई जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुरबगहा गांव निवासी विशाल कुमार एवं बिगन अंसारी तस्करी के लिए गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना पर नगर थाना की पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर दोनों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
साथ ही आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस संबंध में नगर थाना में कांड संख्या 231/2023 अंकित करते हुए धारा 8/20(b)(11)( c ) NDPS ke तहत विशाल कुमार व बिगन अंसारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है।