Bihar : दहेज के लोभियों में उतारा विवाहिता को मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस


मोतिहारी

मोतिहारी में दहेज के लोभियों ने एक नव विवाहिता की गला घोट कर हत्या कर दिया है। हत्या करने का आरोप मृतका के पिता ने अपने बेटी के ससुराल वालो पर लगाया है। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मंगलापुर गांव की है। घटना के संबंध में मृतका 23 वर्षीय मुन्नी खातून के पिता सिसवा पटना निवासी जैमुदीन अंसारी ने बताया की वह अपने बेटी की शादी थाना क्षेत्र के मंगलापुर निवासी तौफिक आलम से वर्ष 2020 में किये थे। 

दो लाख के लिए कर रहा था प्रताड़ित

शादी के बाद से ही लड़का के तरफ से जो मांग किया था, वह दिया गया। एक बाइक, एक लाख रुपए मांगा था जो दिया गया, लेकिन शादी के बाद से वह दो लाख रुपए और मांग करने लगा, जो की देने में वह असमर्थ थे। इसको लेकर वह उनकी बेटी के साथ मारपीट भी करता था। इसी बीच सोमवार को पता चला की उनकी बेटी का गला दबा कर मारने का प्रयास किया गया, उसके बाद उसे मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है, जहा इलाज चल रहा है। सूचना मिलने के बाद वह अपने बड़े दामाद को देखने के लिए भेजे, हॉस्पिटल में जाने का बात सही था, किंतु इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके बाद सभी लोग वहा से फरार हो गया।


मृतका का पति राज मिस्त्री का करता है काम, दो माह पहले विदेश से आया था

मृतका का पति तौफिक राज मिस्त्री का काम करता है। वह शादी के दो माह बाद विदेश चला गया, विदेश से दो माह पहले ही घर आया था, आने के बार भी पैसा का रिमांड किया करता था। 

क्या कहते है थानाध्यक्ष

कल्याणपुर थानाध्यक्ष रोहित ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पुलिस टीम को भेज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।  परिजन के तरफ से अभी कोई आवेदन नहीं मिला है। मिलने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।