ऑटो चढ़ रही 65 वर्षीय महिला को बाईक ने मारी ठोकर, स्थिति गंभीर, किया गया रेफर




देवरी, गिरिडीह

देवरी थाना क्षेत्र के चतरो खिजुरी मुख्य मार्ग स्थित नायकडीह के समीप एक बाईक ने ऑटो चढ़ रही नायकडीह निवासी टुनटुन वर्मा की 65 वर्षीय मां कोशल्या देवी को ठोकर मार दिया, जिससे उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आननफानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज केलिए गिरिडीह सदर भेज दिया गया। वहीं रानीडीह निवासी बाईक सवार प्रकाश राणा भी गिरकर घायल हो गया है। घटना के बारे में बताया जाता है उक्त महिला चतरो जाने के लिए ऑटो पर चढ़ रही थी, तभी चतरो तरफ से आ रहे बाईक सवार ने जोरदार ठोकर मार दिया।