कर्ज में डूबने के कारण युवक ने पेड़ में फांसी लगा कर दी जान


धनवार, गिरिडीह
रिपोर्ट : अप्पू पांडेय ( 8789955175)

शनिवार की देर शाम धनवार के खोरीमुआ स्तिथ खेखरवा टीलहा के सुनसान जगह में एक पेड़ में फंदे से लटका शव मिला। शव की पहचान रविवार को नवालसाहि निवासी परमेश्वर यादव के 36 वर्षीय पुत्र केदार यादव के रूप में की गई। 
बता दें मृतक के पास से मिले मोबाइल से पुलिस ने जब कॉल किया तो रविवार की सुबह मृतक के पिता ने धनवार थाना पहुंच कर मृतक की पहचान की।
जानकारी देते हुए मृतक के पिता परमेश्वर ने बताया कि उनका पुत्र केदार यादव नवलसाही में क्रेशर में हाइवा चलाता था। क्रेशर बंद होने के बाद वह दो-ढाई माह से कलकत्ता में रहकर मजदूरी कर रहा था। वह कर्ज में डूबा हुआ था, जिस कारण वह मानसिक रूप से काफी तनाव में था।उसे होली में घर आना था और इसे लेकर शनिवार दोपहर 12 बजे तक मोबाइल से उससे बात भी हुआ था।जिसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। 
साथ ही उन्होंने बताया कि तनाव की स्थिति में वह बगैर कुछ बताए कोलकाता से खोरीमहुआ आ गया और आत्महत्या कर लिया। उन्होंने किसी पर किसी तरह का कोई संदेह व्यक्त नही किया है।
बता दें मृतक अपने पीछे दो पुत्र को छोड़ गया है। वहीं घटना से परिजनों में शोक का माहौल है।
बताते चलें कि शव को धनवार पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है।