गावां, गिरिडीह
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन द्वारा संचालित 30 बाल मित्र ग्राम में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत बाल पंचायत का चुनाव कराया गया था। जिसे लेकर सोमवार को गावां प्रखंड के माल्डा पंचायत स्थित उच्च विद्यालय मालडा के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित बच्चों के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल तस्करी आदि से मुक्त समाज बनाने को लेकर शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक सुरेंद्र पंडित ने किया वहीं मौके पर मुख्य रूप से गावां बीडीओ महेंद्र रविदास, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, नगवां मुखिया मो मेराजुद्दीन, माल्डा मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर सिन्हा एवम केएससीएफ के प्रोग्राम मेनेजर गोविंद खनाल उपस्थित रहे।
मौके पर उपस्थित गावां बीडीओ एवं मुख्य अथियों ने नवनिर्वाचित बाल सदस्यों को शुभकामना दिए साथ ही उन्हें भविष्य में बाल हित के कार्यों को करने के लिए प्रेरित किए।
वहीं उपस्थित फाउंडेशन के प्रोग्राम मेनेजर गोबिंद खनाल ने कहा कि कभी जो बच्चे माइका खदान में बाल मजदूरी करने को विवश थे आज वही बच्चे अपने गांव से लेकर देश विदेश तक अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बाल पंचायत के बच्चे ग्राम पंचायत के साथ तालमेल कर बाल विवाह, बाल मजदूरी जैसे कुरीतियों को रोकथाम कर रहे हैं एवम अपने अपने गांव में बाल मित्र ग्राम का निर्माण करने में अहम भूमिका निभा रहे है।
मौके पर केएससीएफ के जिला समन्वयक सुरेंद्र पंडित, सहायक परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार, रत्नेश तिवारी, उदय राय, भरत पाठक, राजू सिंह, सुरेंद्र सिंह, छोटेलाल पांडेय, राजेश शर्मा, शिव शक्ति कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता, बच्चे एवम ग्रामीण उपस्थित थे।