गावां, गिरिडीह
गावां प्रखंड अंतर्गत माल्डा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय ब्योंक में छात्र-छात्राओं के बीच ड्रेस व स्कूली कीट का वितरण किया गया। ड्रेस व स्कूली कीट का वितरण मुखिया गायत्री देवी, प्रधानाचार्य मनोरमा देवी एवम कविता देवी ने संयुक्त रूप से किया। मुखिया गायत्री देवी ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे प्रतिदिन अपने बच्चों को स्कूल भेजें। इधर माल्डा मुखिया गायत्री देवी ने कस्तूरबा विद्यालय का भी निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान काफी अनियमितता देखने को मिला है। छात्राओं ने बताया कि शौचालय में काफी गंदगी रहता है। पीने का पानी का सही व्यवस्था नही है। साथ ही छात्राओं ने बताया कि शौचालय बहुत ज्यादा गंध देता है जिससे शौचालय जाना मुश्किल होता है। मुखिया ने कहा कि स्कूल से फाइल देखने के लिए मांगा गया तो वार्डन ने दिखाने से मना कर दी है।