डुमरी, गिरिडीह
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो ने रविवार को गिरिडीह के डुमरी नक्सल प्रभावित भरखर स्थित खोगिया नदी में प्रस्तावित पुल का शिलान्यास किया है। पुल के शिलान्यास समारोह के दौरान सूबे के शिक्षा मंत्री का स्वागत ग्रामीणों ने जोशिले अंदाज में किया।
बता दें शिलान्यास के लिए मंत्री जगरन्नाथ महतो हेलीकाॅप्टर से योजना स्थल पहुंचे थे और पुल निर्माण योजना का विधिवत आधारशिला रखे। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के साथ झामुमो समर्थक भी मौजूद रहे।
मौके पर उपस्थित मंत्री ने कहा कि उनका सपना था कि इस नदी में जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो। क्योंकि खोगिया नदी का यह पुल एक साथ दो विधानसभा इलाकों को जोड़ेगा। साथ ही साथ इससे आवागमन की सुविधा भी बेहतर होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पुल और सड़क निर्माण कार्य उनके प्राथमिकता में है। इसके अलावा क्षेत्र में अच्छे स्कूलों का होना भी बेहद जरुरी है।