डुमरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : प्रतीक बरनवाल (7209820540)
एसडीएम कार्यालय सभागार में सोमवार को एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम प्रेमलता मुर्मू ने किया, जबकि बैठक में डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, पिरटांड़ थाना प्रभारी डिलशन बिरूआ व मधुबन थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार आदि मौजूद रहे।
बैठक में अवैध खनन, अवैध परिवहन, अवैध शराब की खरीद बिक्री एवं अवैध रसोई गैस का भंडारण व वितरण की जांच कर त्वरित कार्रवाई करने हेतु समीक्षा की गई। बैठक में डुमरी अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट लगा कर अवैध खनन से संबंधित जांच करने हेतु दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने, सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में बंद पड़े पत्थर के खदानों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने व प्रखंड वार जांच दल का गठन कर नियमित जांच करने, अवैध बालू का खनन व परिवहन की जांच करने, अवैध/नकली शराब की खरीद बिक्री की जांच करने, अवैध घरेलू रसोई गैस की भंडारण एवं वितरण की जांच करने एवं होटलों में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जांच करने का निर्णय लेते हुए सभी थाना प्रभारियो को इसके लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया गया।