केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर तिसरी व गावां प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने का की मांग


गिरिडीह

जिला सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव एवं उषा कुमारी की पहल पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन को पत्र लिखकर गावां एवं तीसरी प्रखण्ड में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए आवश्यक पहल करने की मांग की है।
इस संबंध में जिला सासंद प्रतिनिधि (जेएसएलपीएस) उषा कुमारी ने बताया कि गावां व तिसरी प्रखण्ड में डिग्री कॉलेज की मांग यहां की जनता द्वारा लगातार किया जा रहा था। जनता की इन्हीं मांगो को सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के समक्ष रखकर गावां व तिसरी प्रखण्ड में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की गई थी। इसपर सांसद ने सीएम हेमन्त सोरेन को पत्र लिखकर इन दोनों प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक पहल करने की मांग की है।