तीसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंटू कुमार
▪️अस्पताल भवन में लटका था ताला, घायलों को नहीं मिला तत्काल इलाज
रविवार को तीसरी जमामो मुख्य मार्ग में बाइक की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तीसरी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रोहनटांड निवासी दुनेश मरांडी अपनी पत्नी देवकी के साथ तीसरी बाजार आ रहे थे। इसी बीच पदनाटांड़ में विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से टकराव हो गया और दोनों पति पत्नी घायल हो गए।
दोनों को घायल देखते हुए स्थानीय निवासी विनोद सोरेन ने 108 पर काल की मगर फोन नहीं उठाने की स्थिति में वे घायलों को अपनी बाइक में लेकर इलाज के लिए तीसरी अस्पताल पहुंचे। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
बता दें कि घायलों के तीसरी अस्पताल पहुंचने के बाद भवन में ताला लटका पाया गया। जहां अस्पताल बंद देख परिजनों ने हंगामा किया और इसकी सूचना चिकित्सा प्रभारी को दी। घायलों के पहुंचने के लगभग एक घंटे बाद घायलों का इलाज शुरू किया गया।